सोन प्रभात लाइव

घोरावल (सोनभद्र): शनिवार की रात अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य क्षेत्रीय समिति घोरावल के तत्वावधान मे होली मिलन समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। समारोह में कानपुर से पधारे मुख्य अतिथि महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि महासभा राष्ट्रीय महामंत्री राकेश कुमार ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उक्त अवसर पर उमर समाज के नन्हे मुन्ने बच्चो ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, नाटक एवं गीत प्रस्तुत किया। बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को मंच पर आमंत्रित कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी गई। डॉ आकाश कुमार, अध्यापक राजीव कुमार, एडवोकेट प्रयागदास समेत प्रबुद्ध वर्ग के लोगो को जो कि समाज में अच्छे कार्यों के लिए सेवारत हैं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महासभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में समाज के लोगों को शिक्षा पर ध्यान देने तथा बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह चाभी है जिससे समाज का विकास संभव है।

विशिष्ट अतिथि महासभा महामंत्री राकेश कुमार उमर ने समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ ही सामाजिक कार्यों में आगे आने तथा सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय समिति घोरावल के अध्यक्ष नंदलाल उमर ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल अध्यक्ष घोरावल सीमा गुप्ता ने किया। पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण बब्बू, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, युवजन संघ घोरावल के अध्यक्ष अरविंद कुमार पिंटू, कृष्ण चन्द्र, कृष्ण कुमार किसानू, अमरेश चंद्र, राजीव कुमार, हरिओम उमर, शनि शंकर, सरिता गुप्ता, रिंकी, कविता समेत ओमर उमर समाज के लोग उपस्थित रहे। संचालन रविंद्र कुमार उमर ने किया।

Skip to content