मुख्य समाचार
दुद्धी : कार के धक्के से पत्रकार उपेन्द्र तिवारी घायल
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/ ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी- कचहरी परिसर के पास दुद्धी धनौरा मार्ग पर सोमवार सायं करीब 3 बजे एक कार की चपेट में आने से पत्रकार उपेन्द्र तिवारी घायल हो गये। बताया जाता है कि सिविल बार एसोसिएशन के सांगठनिक चुनाव हेतु मतदान चल रहा था। उपेन्द्र तिवारी बतौर अधिवक्ता मतदान करने कचहरी कैम्पस में जा रहे थे।
इसी बीच सूत्र अनुसार कचहरी की ओर आ रही अधिवक्ता के एक कार की चपेट में आकर घायल हो गये। लोगों ने उन्हें सड़क से उठाकर मतदान कराया और चिकित्सक को बुलाकर उनका प्राथमिक उपचार कराया।दुर्घटना में घायल श्री तिवारी ने कार चालक के लापरवाही पूर्ण कृत्य पर आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।