सिंगरौली / सोन प्रभात – सुरेश गुप्त ग्वालियरी/

वैश्य दिवस सह नव वर्ष के स्वागत हेतु एक आवश्यक बैठक वैढन स्थित वैश्य महासम्मेलन कार्यालय गुरु कृपा में संपन्न हुई जिसमे वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संस्था के जिला अध्यक्ष राजाराम केशरी के अध्यक्षता में निर्णय लेते हुए दिनांक नौ अप्रैल 2024 दिन मंगल वार को आयोजित वैश्य दिवस एवम हिंदू नव वर्ष के स्वागत हेतु एक रूप रेखा प्रस्तुत की गई। 

कार्यक्रम के अनुसार नौ अप्रैल मंगल वार को सभी वैश्य बंधु सपरिवार शाम पांच बजे,तुलसी मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में पहुंचकर भजन कीर्तन एवम पूजन करेगे साथ ही एक दूसरे को चंदन टीका लगाकर बधाई देंगे, तपश्चात शाम छै बजे संध्या फेरी भ्रमण जो कि अंबेडकर चौराहा ,काली मंदिर होते हुए बड़े हनुमान मंदिर में 7.15 बजे हनुमान चालीसा पाठ ,आरती पूजा, प्रसाद वितरण के साथ समापन होगा!! कार्यक्रम को भव्य एवम सफल बनाने हेतु महा सम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली अध्यक्ष राजाराम केशरी ने शाम पांच बजे शिव मंदिर में पहुंचने की अपील की है।


बैठक में मुख्य रूप से वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव अग्रवाल, संरक्षक एवम समाजसेविका आरती बंसल,जिला महामंत्री एडवोकेट रमेश कुमार शाह, महिला जिला अध्यक्ष श्री मती अनीता गुप्ता, जिला प्रभारी तृप्ति अग्रवाल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट पुनीत गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय सोनी, संभागीय युवा महामंत्री कमलेश सोनी, जिला प्रभारी सत्यनारायण बंसल, जिला प्रभारी सांस्कृतिक एवम साहित्यिक प्रकोष्ठ सुरेश गुप्त ग्वालियरी सहित अन्य वैश्य बंधु उपस्थित रहे!!

Skip to content