डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सांकेतिक खम्बे में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दम्पति घायल हो गए,गनीमत रहा कि मासूम बाल-बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिशंकर पुत्र बुद्धिराम खरवार 32वर्ष सोनी पत्नी हरिशंकर 27 निवासी कैम्हापान पनारी थाना जो दो वर्ष बच्चे के साथ डाला से कैम्हापान आ रहा था कि जवारीडाड़ से लगभग सौ मीटर पहले एकाएक बाइक अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे लगे सांकेतिक खम्बे में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दम्पत्ति घायल हो गए आते जाते राहगीरों ने टोलप्लाजा एम्बुलेंस को सूचित किया l सूचना मिलते ही एम्बुलेंस दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गुरमुरा पहुंचा दिया जहाँ डॉ अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए दवा देकर उन्हें सकुशल घर भेज दिया गया।