मुकेश पाल क्राइम रिपोर्टर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई थी दोनों की शादी

मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या व उत्पीड़न का मुकदमा

सोनभद्र:शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपूरा गांव में सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाए जाने से एक विवाहिता की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रैपूरा गांव निवासिनी 19 वर्षीय गुंजा पत्नी रवि वर्मा की करीब चार माह पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी हुई थी। शाहगंज थाना प्रभारी वंदना सिंह ने बताय कि रात में ससुराल वालों की तरफ से सूचना दी गई कि गुंजा ने बड़ेर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद


जब हम लोग पहुंचे तो शव को नीचे उतार दिया गया था। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। उधर महिला के पिता राजपुर गांव निवासी बृजेश कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी को दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने पति रवि वर्मा, सास मीरा देवी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।