नास्ता बनाते वक्त छोटा गैस सिलेंडर फटने से पांच लोग झूलसे।

1 min read
  • -युवती के वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम में पहुँचे थे मेहमान।

दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम बीड़र में अनूप कुशवाहा की राजदुलारी पुत्री का वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम में दिनांक 12 अप्रैल 2024 को तिलकोत्सव का कार्यक्रम उल्लास पूर्वक धूमधाम से संपन्न हुआ | दूसरे दिन दिनांक 13 अप्रैल 2024 को कई अन्यत्र से आए मेहमान नजदीकी बीड़र में रह रहीं बहन सविता उम्र 35 वर्ष पत्नी कमलेश कुशवाहा के घर भीड़भाड़ से अलग रिश्तेदारी में पहुंचे, वहां 5 किलो का छोटा सिलेंडर पर नाश्ता बनाने के लिए ज्यों ही रेगुलेटर ऑनकर चूल्हा जलाना चाहा तभी गैस सिलेंडर में आग लग गई और विस्फोट हो गया |

निजी वाहन द्वारा सभी घायल झूलसे परिजनों गृह स्वामिनी सविता देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी कमलेश कुशवाहा निवासी बीड़र, अनूप कुमार उम्र 10 वर्ष पुत्र सूर्य देव , राहुल कुमार उम्र 8 वर्ष पुत्र सूर्य देव, सूरज कुमार उम्र 31 वर्ष पुत्र दसु मेहता निवासी ग्राम झुनका थाना धूरकी जिला गढ़वा झारखंड व किशन उम्र 10 वर्ष पुत्र रवि शंकर ग्राम झुनका थाना धूरकी जिला गढ़वा झारखंड सभी को निजी वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया | सभी घायलों का उपचार मौके पर मौजूद चिकित्सक द्वारा किया गया | सूत्रों की माने तो घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है | बेतहाशा गर्मी से आग लगीं की घटनाएं हों रहीं हैं गैस चूल्हा की साफ सफाई रखरखाव सही से करना नितांत आवश्यक है | और आसपास खेत खलिहान की आगजनी से सुरक्षा के लिए चौकन्ना और सुरक्षित रहे |

Ashish Kumar Gupta https://www.sonprabhat.live

Ashish Kumar Gupta is an Indian news anchor and journalist, who is the managing director and editor-in-chief of Son Prabhat Web News Service Private Limited Sonbhadra India. In the field of journalism, this journalist, who constantly talks about social interest and public welfare with his pen, is establishing a new dimension in the journalism of the district.
Email - Editor@sonprabhat.live

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours