मुख्य समाचारम्योरपुर रासपहरी के पास दो बाईक सवारो की आमने-सामने जोरदार टक्कर, हुए गम्भीर रूप से घायल।
म्योरपुर रासपहरी के पास दो बाईक सवारो की आमने-सामने जोरदार टक्कर, हुए गम्भीर रूप से घायल।
म्योरपुर / sonbhdra
* रासपहरी के पास दो बाईक सवारो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
*दोनो बाइक सवार एक ही ग्राम पंचायत डडीहरा के रहने वाले बताये जा रहे है।
*एक बाइक सवार का नाम दीपक यादव पिता का नाम हरिकेश्वर यादव और दूसरे बाईक सवार का नाम छोटेलाल पिता का नाम सुबाहेलाल साहनी।
*मौके पर पुलिस ने पहुचकर घायलो को म्योरपुर हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है।
*दोनो घायलो की हालत नाज़ुक बनी हुई है।