सेवा निवृत्ति डी आई जी पूर्व विधायक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुण्यतिथि पर हुआ भंडारे का आयोजन।
- पूर्व विधायक सी एम प्रसाद नें कनहर सिचाई परियोजना के कानूनी अडचनों को दूर किया।
- वैश्विक महामारी करोना में क्षेत्र के दोनों गौरवमयी शख्सियत का हुआ था निधन।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत रविवार को रामलीला खेल मैदान पर सेवा निवृत डीआईजी लोकप्रिय दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय सीएम प्रसाद कनौजिया व स्वर्गीय प्रसाद की अर्धांगिनी पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय सुमित्रामणि की तीसरी पुण्यतिथि भव्य भंडारे का आयोजन परिजनों द्वारा किया गया | पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर फूलमाला पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया |
आदिवासीय बाहुल्य दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास व उत्तर प्रदेश का ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना को मूर्त रूप दिलाए जाने में राज्यों के बीच कानूनी अडचनों को दूर करने में अग्रणी भूमिका अदा की l वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान द्वय महान शख्सियत की मौत से समाज मर्माहत रहा। उनके पुत्र चंद्रप्रकाश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह हमेशा न्याय और सामाजिक हित के लिए कार्य करते रहे।उनकी सोच थी कि सभी को समान अधिकार एवं न्याय मिले।उन्होंने बताया कि शोषित मजलूमों और पीड़ितों के लिए हमेशा वह कार्य करते थे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी याद किया जा रहे हैं।कहा कि शोषण और ठेकेदारी प्रथा को उन्होंने खत्म किया और लोगों के हित के कार्य किया।
श्रद्धांजलि सभा में नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रमुख नंदलाल अग्रहरि, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज मिश्रा,भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय,वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, भाजपा लोकसभा मीडिया सहसंयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, मनोज पांडेय,गुलाब प्रसाद, आदि द्वारा प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया | श्रद्धांजलि सभा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के गांव से आए लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान रमाशंकर अग्रहरी, पीयूष अग्रहरी, राजीव मिश्र, अमिताभ मिश्र, अनुप कुमार, सोनू अग्रहरी,राजकीय डिग्री कालेज के अजय श्यामा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।