रेनुकूट – सोनभद्र / यू. गुप्ता / सोन प्रभात
पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट में रामनवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।अलग- अलग आकर्षक झांकियां निकाली गई। रेणुकूट मुर्धवा मोड़ से होते हुए तुर्रा चौराहे तक जुलूस निकाला गया। भक्ति में डूबे हुए युवकों द्वारा जय श्री राम का नारा लगाते हुए जुलूस का आगाज किया गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में सभी आयु वर्ग के लोगों उपस्थित थे। साथ ही महिलाएं भी उपस्थित थी। जगह-जगह पर अखाड़ा लगाकर विभिन्न रामनवमी समिति द्वारा हैरंतगेज करतब दिखाए गए। रामनवमी सेवा समिति द्वारा लोगों के बीच भगवा गमछा का वितरण किया गया।
वहीं जय श्री राम से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा ।जगह-जगह राम भक्तों का स्वागत किया जा रहा था। लोगों ने ठंडे पानी और शरबत का इंतजाम भी किया था। जुलूस निकालकर आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया गया। इस दौरान पुलिस दल अपने दस्ते के मुस्तैद रही। शांतिपूर्वक और धूमधाम से त्यौहार मनाया गया। पूरा का पूरा रेणुकूट इस दौरान राममय प्रतीत हो रहा था।