रेणुकूट – सोनभद्र / यू. गुप्ता / सोन प्रभात
रेणुकूट हिंडालको एस्ट्रुजन और डाई शॉप द्वारा मार्च 2024 में 4103 मीट्रिक टन उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । जिसके उपलक्ष्य में सोमवार को हिंडालको एडीएम कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर पर हिंडालको के सीईओ एन. नागेश और मानव संसाधन विभाग के प्रमुख जसबीर सिंह, वरिष्ठ अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव , एन एन राय , जे पी नायक, शैलेंद्र पांडे , विवेक कुमार, संजीव सिंह अजय सिन्हा, मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी व विभागीय कर्मियों के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। तदुपरांत सामूहिक महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया ।
इस कीर्तिमान को स्थापित करने में जिन-जिन विभागों ने अपना योगदान दिया था सभी सामूहिक रूप से सम्मिलित होकर कीर्तिमान का जश्न मनाने के साथ-साथ एक दूसरे को बधाई दी, हिंडालको महान के पूर्व मुखिया रतन सोमानी ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर कीर्तिमान स्थापित करने वालों को बधाई दिया। आगे भी इसी तरह का कीर्तिमान स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं दी।
नागेश जी ने कहा कि “उत्पादन और उत्पादकता के साथ-साथ सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है।”
जसवीर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “यह कीर्तिमान हमारा पड़ाव नहीं है, इसके आगे भी जारी रखने का संकल्प लेना है ।”
इस कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र पांडे ने किया और आए हुए सभी अतिथियों का आभार हिमांशु श्रीवास्तव जी ने व्यक्त किया ।आयोजन को सफल बनाने में आरती सोनावणे, मणिकांत,संजीव अग्रवाल,संतोष, मनु सक्सेना, मशीन शॉप, दिलीप दूबे, संजय सिंह, जे पी शर्मा ,बी बी सिंह,सुरेश सिंह और विशेष रूप से संजीव सिंह व उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा।