सूचनाओं के आदान प्रदान को लेकर एमपी पुलिस के साथ बीजपुर पुलिस की बैठक सम्पन्न।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
देश मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा एंव सतर्कता की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज पांडेय की अध्यक्षता में पड़ोसी प्रान्त एमपी पुलिस प्रभारी सुरेश तिवारी और गोभा पुलिस चौकी इंचार्ज नीरज सिंह चौहान सहित बीजपुर प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के साथ दोनों प्रान्तों के पुलिस महकमे की एक अहम बैठक बीजपुर पुलिस स्टेशन में गुरुवार शाम सम्पन्न हुई।
बैठक में वार्डर क्षेत्र की सुरक्षा गतिविधियों सहित आपसी तालमेल और समन्वय पर चर्चा करते हुए शांतिपूर्ण रूप से वार्डर क्षेत्र के गाँवो में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान सकुशल सम्पन्न कराने पर विधिवत विचार विमर्श किया गया।बताते चले कि यूपी पुलिस थाना बीजपुर की ओर से मध्यप्रदेश के यूपी वार्डर पर आबाद सिरसोती गाँव में आदर्श आचार संघीता लगते ही वाहन जांच बैरियर स्थापित कर दोनों प्रान्तों में आवागमन करने वाले वाहनों सहित संदिग्धों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी थी। चुनाव सकुशल सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन कोई भी कोरकसर नही छोड़ रहा।
प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि यह दोनों प्रान्तों के पुलिस की एक संगोष्ठी इसी लिए आहूत की गई थी कि आपसी तालमेल के जरिये अपराधियो सहित अशांति फैलाने वालों पर समय रहते नकेल कसी जाय। उन्हों ने बताया कि अमूमन यह होता है कि अपराधी अपने क्षेत्र में वारदात कर या अशांति फैला कर पड़ोसी प्रान्त में शरण ले लेते हैं जब दोनों प्रान्तों के पुलिस महकमे की आपसी तालमेल ठीक है तो ऐसे लोगों पर समय रहते नकेल कसी जा सकती है और सूचनाओं के आदान प्रदान में एक दूसरे का सहयोग मिलता रहेगा। इस दौरान गुरुवार की शाम दोनों प्रान्त की पुलिस ने संयुक्त रूप से वार्डर क्षेत्र के सिरसोती बैरियर पर एमपी यूपी क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों की गहनता पूर्वक जांच पड़ताल कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया गया।