घरेलू कलह का नतीजा आत्महत्या के प्रयास तक। देखें वीडियो रिपोर्ट।

- जितेंद्र चन्द्रवंशी -दुद्धी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र ,विकासखण्ड अन्तर्गत आदर्श गाँव नगवां में सुशीला देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी सम्बल सिंह ने आत्महत्या के इरादे से दुपट्टे से लटककर जान देने का प्रयास किया ।
घटना की आहट पाकर लोगों ने सजगता दिखाते हुए ,दुपट्टे से लटककर महिला झूली ही थी कि आस पास परिजन दौड़ पड़े और दुपट्टे से गले को मुक्त किया।
#वीडियो_रिपोर्ट
घरेलू कलह का नतीजा आत्महत्या के प्रयास तक। जितेंद्र चन्द्रवंशी -दुद्धी/सोनप्रभातदुद्धी सोनभद्र ,विकासखण्ड अन्तर्गत आदर्श गाँव नगवां में सुशीला देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी सम्बल सिंह ने आत्महत्या के इरादे से दुपट्टे से लटककर जान देने का प्रयास किया ।
Geplaatst door SonPrabhat Live op Zaterdag 16 mei 2020
#VideoReport
आनन फानन में एम्बुलेंस से सामुदायिक केन्द्र दुद्धी लाया गया।जहाँ इमरजेंसी में तैनात डॉ संजीव कुमार द्वारा उपचार किया जा रहा । वही दूसरी तरफ शराब के नशे में धुत पति से इस बाबत जब पूछताछ की गई तो अपनी माता से पत्नी का आये दिन झगड़े की बात बताया। पति मिस्त्री (राजगीर ) का काम करता है ,और काम को लेकर अक्सर दुद्धी चला जाता है। पति के अनुसार अक्सर सास- बहू में झगड़े की बात मानो आम बात हो गई हो ।आज भी वही हुआ ।सुशीला के तीन लड़के विमकेश ,ओमकार ,उज्ज्वल है।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर एस आई प्रेम शंकर मिश्रा अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन।