म्योरपुर : जनचौपाल में हुई निपुण स्कूल बनाने की चर्चा, निकली मतदाता जागरूकता रैली।
सोनभद्र / सोन प्रभात
सोनभद्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालय खन्ता , म्योरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री प्रहलाद वर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता एवम नवीन नामांकन हेतु रैली निकाली गई।
ए आर पी रजनीश श्रीवास्तव ने मुहल्ले में रैली के माध्यम से किया लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक
इस अवसर पर विकास खण्ड म्योरपुर के ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव रैली में सम्मिलित होकर टोलो महल्लो में नवीन नामांकन एवम् उपस्थिति हेतुअविभावक संपर्क स्थापित किया ।
कार्यक्रम के दौरान गांव में चौपाल का आयोजन किया गया था, जहां गांव के काफी अविभावक, एस एम सी अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। चर्चा के दौरान ए आर पी ने सर्व प्रथम बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी जैसे निः शुल्क पाठ्य पुस्तक ,कार्यपुस्तिका , निः शुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता मोजा ( डी बी टी के माध्यम से दी जाने वाली धनराशि) , एम डी एम, कार्यकलाप के तहत विद्यालय के किए जा रहे सुंदरीकरण तथा दी जा रही सभी सुविधाओं से अवगत कराया।
इसके बाद कस्तूरबा बालिका विद्यालय, अटल विद्यालय, एकल्बय विद्यालय के बारे में भी चर्चा किया , चर्चा के दौरान संकुल शिक्षक प्रहलाद वर्मा ने स्कूल में दिए जा रहे सभी सुविधाओं एवम् पठन पाठन की स्थितियों से अवगत कराया, संकुल शिक्षक श्री अजय कुमार गुप्ता द्वारा बच्चो को निपुण बनाने एवम निपुण बनाने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सबके समुक्ख रखा ।
बच्चों को नियमित स्कूल भेंजे, तभी बनेगा स्कूल निपुण
ए आर पी ने चर्चा के दौरान स्कूल को निपुण बनाने की प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बच्चो की नियमित उपस्थिति है इसलिए सभी लोगो से अनुरोध करते हुए टोलो और मजारों के सभी बच्चो को नियमित स्कूल भेजने पर फोकस किया साथ ही साथ अभिभावकों के कर्तव्यों का बोध कराया अपने संबोधन में कहा एक भी बच्चा छूटा निपुण का क्रम टूटा।
चर्चा के दौरान श्री लाल बाबू एवम एस एम सी अध्यक्ष ने मतदाता जागरूकता रैली की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगो को अपने मतदान के महत्व एवम सभी लोग को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाय, आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा संचारी रोग पर अपना विचार व्यक्त किया। ए आर पी ने भी इस संदर्भ एक दूसरे के संपर्क में आने वाले रोगों पर विस्तार से विषय वस्तु को रखा।
पिछले सत्र में निपुण हुए कक्षाओ में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे हुए सम्मानित
रैली को पुन: वापस लाकर गत वर्ष 2023- 2024 में निपुण हुए तथा क्लास 1,2,3,4,5 में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले सभी बच्चो को सम्मानित करने का कार्य श्री प्रहलाद वर्मा एवम् लाल बाबू द्वारा किया गया। ए आर पी ने सभी अभिभावकों एवम बच्चो का आभार प्रकट करते हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। एस एम सी अध्यक्ष एवम अभिभावकों द्वारा भी स्कूल के अध्यापक बंधुओ की काफी सराहना किया। कार्यक्रम के अंत में क्लास 1 में स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी नवीन बच्चो का स्वागत संकुल शिक्षक अजय कुमार गुप्ता व प्रहलाद वर्मा द्वारा किया गया।