सिंगरौली/ सोन प्रभात / सुरेश गुप्त ग्वालियरी –

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर एवम सभी विभागों के प्रभारी जे पी धनोजिया की सहमति पर 29 संसदीय क्षेत्र भोपाल का प्रभार  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, प्रदेश सचिव (म प्र ) को दायित्व सौंपा गया है, आपको 29 संसदीय क्षेत्र
भोपाल में द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है।

  म प्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू  पटवारी व अजय सिंह राहुल भइया   के अनुशंसा पर परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  नरिन्दर सिंह पाँधे ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु  को लोकसभा भोपाल का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया ,साथ ही ज्ञानु    के सहयोग के लिए एस. के.  संतानी को सह प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश मुख्यालय भोपाल संसदीय क्षेत्र में प्रचार प्रसार प्रभारी बनाये जाने पर श्री सिंह  ने म प्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह “राहुल भैया “,म प्र कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिन्दर सिंह पांधे, प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी जे .पी. धनोपिया , प्रदेश महामन्त्री व लोकसभा चुनाव २४  के मध्य प्रदेश सेण्ट्रल वॉर रूम के चेयरमेन  डॉ महेन्द्रसिंह चौहान सहित समस्त वरिष्ठ  नेतृत्व के प्रति आभार जताया और कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी तन्मयता से  पूरा करूँगा।  श्री सिंह ने कहा कि वह जल्द ही भोपाल पहुंच कर पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का जोर शोर से प्रचार प्रसार करेंगे व कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी को जिताने का प्रयास करेंगे । ज्ञानेंद्र सिंह को भोपाल का लोकसभा 29 का चुनाव प्रभारी बनाने जाने पर सिंगरौली कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।
बताते चले ज्ञानेंद्र सिंह “ज्ञानु” को अनेक अवसरों पर चुनाव में प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसमे उत्तर प्रदेश का सोनभद्र विधानसभा प्रभारी  एवम अलीगढ़ में  चुनावी दायित्व प्रमुख है ,जिसे आपने लगन, ईमानदारी और निष्ठा से निभाया, वर्तमान में आप म प्र कांग्रेस कैमेटी में प्रदेश सचिव पद पर कार्य करते हुए जिला सिंगरौली में निवास रत है और कांग्रेस की विचार धारा को जन जन तक पहुंचा रहे है!!