झारखंड से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर नाफा पुल के नीचे गिरी, गंभीर रूप से घायल चालक रेफर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत मेराल झारखंड से चलकर ट्रक जैसे ही नाफा पुल रजखड दुद्धी पहुंची ही थीं की रेलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरी।
ट्रक पर चालक सोहन उरांव उम्र 40 वर्ष पुत्र शुकर निवासी बाना थाना मेराल जिला गढ़वा व परिचालक मनीष उरांव उम्र 25 वर्ष पुत्र राजेन्द्र उरांव निवासी कुशमहान मेराल जिला गढ़वा झारखण्ड पुल के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात कारणों से ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी जिससे चालक सोहन उरांव व परिचालक मनीष उरांव जो रिश्ते में जीजा साले हैं। गंभीर रूप से घायल हो गए चालक की स्थिति नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल सोनभद्र के लिए रेफर मौके पर मौजूद चिकित्सक मनोज इक्का द्वारा कर दिया गया l जबकि परिचालक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में चल रहा है।