gtag('config', 'UA-178504858-1'); Sonbhadra crime: देवर ने भाभी को तलवार से काटकर उतारा मौत के घाट। - Son Prabhat Live
अन्यक्राइममुख्य समाचार

Sonbhadra crime: देवर ने भाभी को तलवार से काटकर उतारा मौत के घाट।

बीजपुर/विनोद गुप्त/सोन प्रभात लाइव

सोनभद्र: बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा झीलों टोला हडही में गुरुवार की  सुबह तलवार से गर्दन और सिर पर देवर  ने हमला कर भाभी को मौत के घाट उतार  दिया इससे इलाके में सनसनी फैल गई  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है। शव को एनटीपीसी धन्वंतरी चिकित्सालय के मोर्चरी में रखकर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।


प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि भावन सिंह गोंड 27 वर्ष पुत्र राम बदन सिंह गोंड निवासी झीलों टोला हड़ही गुरुवार की सुबह धारदार तलवार से भाभी दशमति पर हमला कर  उसकी निर्मम हत्या कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी को उसके घर से घेरे बंदी कर धर दबोचा गया। हत्या में प्रयुक्त तलवार आरोपी के निशानदेही पर  कब्जे में ले लिया गया। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है आरोपी के विरुद्ध विधिक कानूनी कार्रवाई  किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वह नवरात्र में व्रत रह पूजा पाठ कर रहा था बता रहा है की भोले भगवान  ब्रह्मा आदि मेरी सिर पर आते हैं यह सब उल्टा सीधा  बात कर रहा है लगता है कुछ अर्ध बिछिप्त है वह इसी में हत्या कर दिया। फिलहाल कस्टडी में लेकर विशेष पूछताछ की जा रही है। आरोपी के बड़े भाई राम सिंह ने बताया कि नवरात्रि में पूजा करने के बाद भी व्रत रहकर उपवास रखा था उसके बाद गुरुवार की सुबह अचानक क्या हो गया कि भाभी पर पूजा पाठ में  विघ्न डालने को लेकर घटना का अंजाम दे दिया।   इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल  गई है।फिलहाल मामले की पूरी जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है मृतिका दशमती  अपने पीछे तीन बच्चे   सोनू 9 वर्ष मोनू 6वर्ष 4 साल की लड़की छोटी के सर से साया उठ गया।इससे पूर्व मृतका के पति का दुर्घटना में दो वर्ष पूर्व मौत हो गई है।मजदूरी करके  मां मासूम की परवरिश  कर रही थी अब उन बच्चों के सर से मां और पिता के सर से साया उठ जाने के पश्चात दुखो  का पहाड़ टूट गया।इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content