संवाददाता– संजय सिंह
चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुसही गांव के मेन रोड पर गुरुवार की रात लगभग 11:30 पर बिजली बनवाने गये संजय पटेल 43 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामलाल निवासी चुर्क गांव की चुर्क से राबर्ट्सगंज जा रहे अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मार कर फरार हो गया मौके पर आये ग्रामीणों ने इलाज के लिये जिलाअस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने संजय पटेल को मृतक घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन जिलाअस्पताल पहुचे लोगो ने बताया कि रात में बिजली गुल थी बिजली की मरमत कराने लोग मुसही पहुंचे थे संजय पटेल लघुशंका करने के लिये रोड के दूसरी तरफ गये थे रोड क्रास करते समय मोटरसाइकिल की चपेट में आने से संजय पटेल के सर में गम्भीर चोट लग गई बाइक सवार धक्का मार कर फरार हो गया चुर्क चौकी इंचार्ज मनीष द्विवेदी ने बताया कि घटना की तहरीर परिजन ने थाने में दी है आगे की कार्यवाही की जा रही हैं