सोन प्रभात लाइव
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल गांव निवासी मां-बेटी की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई। उनके साथ पति व पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए है। गुरुवल गांव की रहने वाली दुर्गावती अपने पति सत्येंद्र और बेटी महिमा व बेटे युवराज के साथ किसी वैवाहिक कार्यक्रम मे चतरा ब्लॉक के रामगढ़ क्षेत्र में शामिल होने के बाद गुरुवार की शाम अपने घर गुरुवल लौट रही थी। शाहगंज हनुमान मंदिर पार करने के बाद पिपरी के पास किसी चार पहिया वाहन की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दुर्गावती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायल सत्येंद्र का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। उनके सिर व पैर में गंभीर चोट आई है। सतेंद्र के छोटे भाई जितेंद्र ने मोबाइल फोन पर बताया कि इस दुर्घटना में उनकी भाभी दुर्गावती की मौत हो गई है। साथ ही बाइक पर सवार पुत्री महिमा 5 वर्ष भी गंभीर चोट लगने के कारण दम तोड़ दी। ढाई वर्षीय पुत्र युवराज के पैर में गंभीर चोट आई है।
घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया है। शाहगंज एसओ वंदना सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मां-बेटी के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।