सोन प्रभात लाइव

रेलवे विभाग द्वारा होगा डीप स्क्रीनिंग का कार्य

• डीएम व एसपी सहित अन्य विभागों को दिएगए सूचना पत्र

सोनभद्र। रेलवे विभाग द्वारा शुक्रवार को डीएम व एसपी को पत्र देकर बताया कि चुनार-चोपन सेक्शन में सोनभद्र खैराही के बीच KM 168/23-25 पर स्थित समपार संख्या 37/बी सोनभद्र-रामगढ़ मार्ग पर डीप स्क्रीनिंग के कार्य होने को लेकर पांच दिन तक शनिवार से 10 घण्टे तक रॉबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग रहेगा बंद।

रेलवे विभाग के लोगो ने बताया कि कि दिनांक-27/04/2024 दिन-शनिवार से दिनांक-01/05/2024 दिन बुधवार तक सोनभद्र-रामगढ़ मार्ग पर स्थित रेलवे समपार संख्या 37/ बी, किमी० 168/23-25 पर BCM द्वारा Track Maintenance व Deep-Screening का कार्य होना है, जिसके वजह से उक्त समपार संख्या 37/बी सुबह समय 08:00 बजे से सायं काल 20:00 बजे तक रोड ट्रैफिक आवागमन के लिए स्थायी रूप से बंद रहेगा

Skip to content