24 घण्टे के अन्दर गैर इरादतन हत्या करने वाले 05 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
सोनभद्र / सोन प्रभात / अनिल अग्रहरी /
कोन सोनभद्र ।थाना कोन क्षेत्र के ग्राम पड़रछ टोला सरइया में बारात देखने आये युवक सोनू पुत्र स्व0 भगवान दास उम्र 23 वर्ष 2. कुंवर लाल पुत्र नरेश राम, उम्र 18 वर्ष 3. मोनू कुमार पुत्र स्व0 भगवान दास उम्र लगभग 20 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम पड़रछ टोला सतद्वारी, थाना कोन, जनपद सोनभद्र को अमेरिका पुत्र लाल बहादुर उम्र 19 वर्ष 2. कुबेर पुत्र रामजियावन उम्र 19 वर्ष 3. जबर सिंह पुत्र रामजियावन उम्र 35 वर्ष 4. रमाशंकर सिंह पुत्र रामजियावन 5. इन्दर पुत्र रामजियावन समस्त निवासीगण पड़रछ टोला सरइया, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ने मिलकर सोनू, कुंवर लाल व मोनू को मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिससे इलाज के दौरान सोनू कुमार की मृत्यु हो गयी ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर थाना कोन पुलिस ने थाना कोन पर मु0अ0सं0 54/2024 धारा 147, 323, 504, 506, 304 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश देते हुए अभियुक्तों की शीध्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोन पर पुलिस टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा आज दिनांक-28.04.2024 को समय 08.40 बजे घटना कारित करने वाले 05 नफर अभियुक्तों को प्राइमरी स्कूल के पीछे ग्राम सरैया, थाना कोन से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,उ0नि0 रवीन्द्र प्रसाद यादव,उ0नि0 वंशराज यादव, हे0का0 संजय चौहान, का0रुपेश कुमार, का0रमेश कुमार, गिरफ्तार करने में शामिल रहे