संवाददाता–संजय सिंह

चुर्क सोनभद्र तेज धूप के साथ चल रही हवा के बीच खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार किसानों के लिए आफत बनने लगे हैं आज बिजली के तारों के टकराने से निकल रही चिगारी से आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई सोमवार को चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत रौप गांव में खेत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार में चिड़िया टकराने के कारण शार्ट सर्किट से निकली चिगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई ।

जिससे देखते ही देखते इस गांव के निवासी हीरा यादव पुत्र विदेशी यादव की गेहूं की आठ बीघा फसल जलकर राख हो गई आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर ब्रिेगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया मौके पर लेखपाल को सुचना दी गई है सुचना मिलते ही लेखपाल मौका मुआयना करने के लिए मौके पर पहुंचे

Skip to content