संदिग्ध परिस्थितियों में वैष्णो मंदिर के सामने दुकान में लगी आग।
डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के सामने आज मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे चाय पान व प्रसाद की चार दुकानों में आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई वही स्थानी लोगों ने इसकी सूचना डाला पुलिस को दे दिया सूचना पाकर डाला पुलिस ने अल्ट्राटेक फायर सर्विस व चोपन की फायर सर्विस को बुलाकर धड़कते आग को लगभग आधे घंटे काफी मशक्कत के बाद बूझाकर काबू पाया जानकारी के अनुसार वैष्णो मंदिर के ठीक सामने चाय पान व प्रसाद की कई वर्षों से दुकान संचालित है जिसमें अचानक आज आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई।
आग के साथ चल रहे हवा के क्रम में शिव गुप्ता की चाय पान व शोभा की पान घूमती मुख मनिया पत्नी रामनरेश की चाय गुटका सुनील पुत्र भोला की चाय पान व राजेश पटेल की चाय पान प्रसाद की चार दुकान को आग ने अपने चपेट में ले लिया।
आग से रखा होटल एक बड़ा सिलेंडर के फटने से आसपास के लोगों में डर गए आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डाला चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने अल्ट्राटेक फायर सर्विस को लेकर मैय फोर्स पहुंच गई और दूसरे चोपन की फायर सर्विस को सूचना देकर बुला लिया अल्ट्राटेक द्वारा आग बुझा रहा था तब तक चोपन से फायर सर्विस भी आग बुझाने में लग गई आधे घंटे में काबू पा लिया कोई। वहीं स्थानीय लोगों को राहत की सांस मिली।