सोन प्रभात लाइव

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक पति ने अपनी पत्नी को शराब पीने के लिए पैसे ना देने को लेकर कुल्हाड़ी से वार करके घायल कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देकर पति मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां घायल पत्नी का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर के कोल बस्ती में रहने वाले रामलाल कोल पुत्र नाथे कोल अपनी पत्नी हीरावती देवी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर
रहा था। पत्नी द्वारा पैसे ना देने पर पति आग बबूला हो गया।
पास ही रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर वार कर दिया।जिससे पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया।घायल महिला की हालत गंभीर स्थानीय लोगों की मदद से घायल पत्नी को एम्बुलेंस की मदद से पीएचसी मधुपुर में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने घायल पत्नी को जिला अस्पताल भेजा दिया। घायल पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सुकृत चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार करके घायल कर दिया। उसके बाद मौके से फरार हो गया। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

Skip to content