डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव

मारकुंडी में लाठी डंडे से विकलांग युवक की दौड़ाकर बेरहमी से पिटाई

पिटाई करने की वजह से जिला अस्पताल में हुई मौत।

युवक का नाम श्याम नारायण पुत्र शिवचंद यादव 35 वर्ष

शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जिला अस्पताल

टोले की मंगलवार की सुबह तकरीबन आठ बजे की घटना

-आधा दर्जन सरंहगो ने राह चलते युवक की घेर कर कुल्हाड़ी डंडो से हमला कर किया

गंभीर रूप से जख्मी, हालत के दौरान जिला चिकित्सालय मे मौत

-श्याम यादव पुत्र शिवचन्द्र यादव निवासी ग्राम पंचायत मारकुंडी टोला मीना बजार की मौत

-घटना को लेकर परिजनो गहराया आक्रोश

चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम पंचायत के मीनाबजार