विधानसभा दुद्धी उप चुनाव व लोकसभा सोनभद्र में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यकों को करेगा जागरूक।
- – मोदी योगी के समर्थन में भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड को विजई बनाने का लिया संकल्प।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की विधानसभा उप चुनाव दुद्धी एवं लोकसभा चुनाव सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराए जाने को लेकर बैठक वार्ड नंबर 6 दुद्धी में अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राफे खा की अध्यक्षता में संपन्न हुई l माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को सम्मानित मोर्चा द्वारा किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन व विशिष्ट अतिथि विधानसभा मोर्चा प्रभारी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने अपने उदबोधन में संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों में किसी भी प्रकार का जाति , धर्म , संप्रदाय , वर्ग को लेकर पक्षपात नहीं किया गया है l नगर पंचायत दुध्दी अंतर्गत लगभग 5 हजार प्रधानमंत्री शहरी आवास में लगभग 50% अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री शहरी आवास बिना किसी भ्रष्टाचार, करप्शन , घुस के प्रदान किया गया है l संप्रदाय के नाम पर खून खराबा पूर्ण रूप से बंद हुआ है l यूक्रेन रूस युद्ध, हों या कतर , अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध में फसे हिंदू मुस्लिम भाइयों को युद्ध भूमि से सुरक्षित वापस भारत सहित बांग्लादेश ,पाकिस्तान के मुस्लिम वर्ग आदि के लोगों को सुरक्षित देश वापसी भारत सरकार द्वारा कराया गया l करोना वैक्सीनेशन को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रहे अफवाह पर सजग रहने की अल्पसंख्यक मोर्चा को विधानसभा मोर्चा प्रभारी जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने बात समझाई l नगर पंचायत के चुनाव में मुस्लिम बंधुओं द्वारा सहयोग की मुक्त कंठ से प्रशंसा नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा किया गया l अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सहित मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारीयो ने भाजपा सरकार की नीतियों पर विश्वास जताते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड के पक्ष में मतदान करने व कराने का संकल्प लिया l इस मौके पर इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सरफराज खान , कफिल अहमद, हसमुद्दीन अंसारी महामंत्री शाहनवाज अली (सभासद) , मंत्री सैयद ज्याउल मुस्तफा, मेराज हुसैन कोषाध्यक्ष सलमान खान कार्यालय प्रभारी शाहिद अंसारी , महफूज आलम, आफिज खां सहित कन्हैया लाल अग्रहरि एडवोकेट ,लोक गायक अटल कुशवाहा, नान्हू राम अग्रहरी, एवं दर्जनों मुस्लिम अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे l