- एनडीए घटक अपना दल एस सोनभद्र के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती रिंकी कोल को सांसद प्रत्याशी घोषित।
- राजनीतिक गलियारों में चल रहे उठापटक को लगा पूर्ण विराम ।
सोनभद्र / आशीष गुप्ता / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद अन्तर्गत एनडीए गठबंधन ने सोनभद्र संसदीय क्षेत्र से श्रीमती रिंकी कोल (विधायक) को संसदीय क्षेत्र 80 रावर्ट्सगंज से उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा कर राजनीतिक गलियारों में चल रहे उठा पटक को पूर्ण विराम लगा दिया ।
सोन प्रभात न्यूज़ ने अंदेशा टिकट मिलने का पहले ही जता चुका था। जबकि I. N. D. I. A. गठबंधन का प्रत्याशी घोषित अभी तक नहीं हो सका है। जल्द ही I. N. D. I. A. गठबंधन के प्रत्याशी घोषित किए जाने के आसार एक-दो दिन में राजनीतिक पंडितों द्वारा जताए जा रहे हैं।