दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टेढ़ा गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| मृतिका किशोरी मोनाली यादव पुत्री शिवपूजन यादव इंटरमीडिएट की छात्रा थी जो किसी बात से क्षुब्ध होकर घर के बढेर से दुप्पटे के सहारे मंगलवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |

परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब वे बंद कमरे को खोलकर देखे तो भौंचक रह गए | किशोरी बरेड से दुप्पटे के सहारे लटक रही थी ,इतने में परिजनों में चीख पुकार मच गई | सूचना पर मौके पर पहुँचे एसएसआई काशी सिंह कुशवाहा ने शव को फंदे से उतरवाकर शव को पीएम हेतु भेज दिया और मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गए श्री कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है |

Skip to content