दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत डूमरडीहा गांव में 8 मई बुधवार को देर रात्रि में आया आंधी तूफान और बारिश जिससे प्रभावित विशालकाय लिपट्स का पेड़ दुद्धी से रेणुकुट, बिजपुर, और अंबिकापुर आश्रम मोड़ से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग बाधित हो गया। तथा विभिन्न विद्यालयों की बच्चों को विद्यालय तक लाने लेजाने वाली वाहनों को भी बाधित होना पड़ा। आपको बता दें कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष कुमार ने इस विशालकाय पेड़ गिरने की स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि लिपट्स का पेड़ दुद्धी से आश्रम मोड़ विभिन्न मार्गो को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर डूमरडीहा पंचायत भवन के समीप गिरने से कई प्रकार के परेशानियां उत्पन हो गई है पेड़ ने गिरते हुए विद्युत तार को भी चपेट में लेते हुए गिरा जिससे विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
इन सारी समस्याओं को देखते हुए तत्काल वन विभाग को सूचित किया गया तथा दुद्धी पुलिस को भी सूचना दिया गया जिससे 9 मई गुरुवार को सुबह वन विभाग व दुद्धी पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से विशालकाय लिपट्स धराशाई पेड़ को हटाने के लिए कई टुकड़ों में विभाजित कर मार्ग से हटाना पड़ा तब जाकर वन विभाग व पुलिस प्रशासन दोनों विभाग के टीम सहित ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली।
+ There are no comments
Add yours