• घर घर मोदी योगी जी का प्रणाम के साथ विकास की होगी बात।

दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र –

दुद्धी सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी विधानसभा दुद्धी प्रबंधन समिति व कोर कमेटी स्तर की बैठक दुध्दी में बुधवार को संपन्न हुई l बैठक में लोकसभा जिला प्रभारी अनिल सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किए गए कार्यों का बखान के साथ ही प्रधानमंत्री का घर-घर प्रणाम पहुंचाने का मार्गदर्शन कर्मठशील कार्यकर्ताओं को चुनावी चर्चा के बीच प्राप्त हुआ। 

भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा संगठन द्वारा निर्देशित योजनाबद्ध बूथ स्तर तक बनी रणनीति पर कार्य को पूर्ण अंजाम तक पहुंचाकर चुनाव में पूर्ण सफलता प्राप्त होगी l जनपद सोनभद्र सदर विधायक भूपेश चौबे ने चुनाव में जीत के समीकरण को बारीक से प्रबंध समिति के बीच रखते हुए कार्यकर्ताओं के कुशल रणनीत के बीच काम करने की प्रशंसा की l प्रत्येक पदाधिकारी से दायित्व के निर्वहन की प्रगति से जिला प्रभारी अवगत हुए l इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, पूर्व राज्य मंत्री श्री सुबाष खरवार ,सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे , विधानसभा पालक रमेश मिश्रा , दुध्दी विधानसभा प्रत्याशी श्रवण गौड , सुरेंद्र अग्रहरि , दिलीप पांडेय व जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी आदि का सुझाव प्राप्त हुआ l बैठक में विधानसभा प्रबंध समिति एवं कोर कमेटी के पदाधिकारी सदस्य गण मौके पर मौजूद रहे।

Skip to content