वर्षों से नाली सफाई व मरम्मत की राह देख रहे ग्रामीण ।
डाला / अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र । ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुंडी में पानी निकास से परेशान ग्रामीणों को बीमारी का खतरा बढ़ने लगा । शिकायतों के बाद भी नही ध्यान दे रहे जिम्मेदार। विकास खण्ड -चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड 5 में रियाज अहमद के घर के पास नाली की सफाई व टूटने के कारण पानी रास्ते मे भरता जा रहा। जहां स्थानीयों व स्कूल के बच्चों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा । 2021 में हुए पंचायत चुनाव के बाद वार्ड 5 में हमेशा नाली सफाई , व मरम्मत न होने से नाली में घास पतवार की भरमार लग गयी।
वही ग्राम प्रधान को शिकायत के बाद भी सफाई कर्मी को नही भेजा गया। कभी-कभी नाली की समस्या को देख स्थानीयों ने स्वयं के हाथों ही नाली सफाई करनी सुरु कर दी। ग्राम पंचायत-बिल्ली मारकुंडी विधान सभा ओबरा (402) में आता है जहां विधायक संजीव कुमार गौंड जी ही जिनका यह दूसरा पंचवर्षीय शासन काल है। ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड न0 – 01 में निवास स्थान भी है। जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश समाज कल्याण राज मंत्री भी है। तथा मंत्री जी की पत्नी लीलावती देवी विकास खण्ड-चोपन की ब्लॉक प्रमुख है। ऐसे में भी स्थानीयों ने मंत्री जी से शिकायत किया लेकिन कोई सुलभ उपाय नही निकाला जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि इस सरकार में सुनने वाला कोई नही। इसी रास्ते मे छोटे बच्चों का स्कूल भी है। जहाँ बच्चे कभी कभी गिर भी चुके है। यह समस्या कोई नई नही है लगभग 10 वर्षो से झेल रहे ग्रामीणों को उम्मीद थी कि इस बार नए ग्राम प्रधान आएंगे तो वार्ड 5 का कायाकल्प हो जायेगा। परन्तु स्थिति बदलने का नाम नही ले रहा।
इस सम्बंध में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राहुल सिंह से मोबाइल के जरिए सम्पर्क किया गया तो उन्होंने अपना फोन उठाना उचित नही समझा ।