- “”भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को एक जून 2024 भूल न जाना वोट डालने आने को””
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डाला नगर में रैली निकाली निकली गई साथ ही नगर के समस्त बूथों की स्थलीय निरीक्षण किया गया।
सोमवार को लगभग बारह बजे डाला नगर के चुड़ी गली प्राथमिक विद्यालय से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर
जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर के नई बस्ती चुड़ी गली, डाला बाजार समेत रैली निकाली गई इसके साथ जागरूकता टीम घर घर जाकर स्नेह निमंत्रण मतदाताओं को एक जून 2024 को वोट डालने हेतु आमंत्रित किया गया।
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीमती नमिता शरण ने बताया कि स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें जिन बूथों पर 40% से कम वोटिंग पड़े हैं उन बूंथो को मजबूत करने व अधिक से अधिक वोटिंग हेतु उन्हें चिन्हित कर वहां के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है लोगों को जागरूक करते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र के जारी स्नेह निमंत्रण पत्र भी वितरित किया जा रहा है।
वहीं श्रीमती शरण ने यह बताया कि जय ज्योति इंटर कालेज, प्राथमिक विद्यालय समेत डाला नगर के सभी 40% से कम पड़ने वाले बूथों के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि मतदाता अपने बहुमूल्य वोटों की वोटिंग कर सकें।
इस दौरान कार्यक्रम में सुनिल कुमार पाल सहायक विकास अधिकारी पंचायत चोपन, शुभम बरनाल खण्ड विकास अधिकारी चोपन , बीएलओ, अवनीश देव पांडेय वार्ड नंबर दो सभासद बिशाल कुमार गुप्ता वार्ड नंबर सात सभासद परवेज के साथ नगर के महिला पुरूष स्कूल के बच्चों के साथ तमाम लोग शामिल रहे।