- तेल टैंकर से बाइक की जोरदार टक्कर में हुई घटना।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत हृदय विदारक दुर्घटना का शिकार म्योरपुर थाना अन्तर्गत निवासी सुरेन्द्र कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र जिंदलाल निवासी आरंगपानी म्योरपुर , राकेश कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र श्रृंगार चंद रासपहरी म्योरपुर व इंद्र कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी रासपहरी म्योरपुर रिश्तेदार नवरत्न के यहां वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम गुरमुरा से म्योरपुर के लिए काले रंग की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर से मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे लगभग हाथीनाला – रेणुकूट रोड में तेल टैंकर से टक्कर के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए।किलर रोड के नाम से विख्यात घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर हाथीनाला थाना प्रभारी हमराहियो के द्वारा दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। घटना की सूचना पर परिजन मर्चरी पहुंच गए हैं । इस आशय की जानकारी थाना प्रभारी हाथीनाला प्रणय प्रशून श्रीवास्तव द्वारा दी गई।
+ There are no comments
Add yours