सड़क हादसा अपडेट:बाइक व टैंकर की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत
डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव
डाला सोनभद्र। थाना हाथीनाला क्षेत्र के आज मंगलवार दोपहर रेणुकूट मार्ग पर टैंकर व बाइक की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।हाथीनाला थानाध्यक्ष प्रसून श्रीवास्तव के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुमार (24)पुत्र जिंदलाल निवासी आरंगपानी, म्योरपुर, राकेश कुमार (23) पुत्र सिंगारचंद निवासी रासपहड़ी, इंद्र कुमार (25) पुत्र रामनारायण सिंह निवासी रासपहड़ी ये तीनो एक बाइक पर सवार होकर गुरमुरा बारात करके वापस म्योरपुर के लिए जा रहे थे कि हाथीनाला थाना से लगभग तीन किलोमीटर आगे रेणुकूट मार्ग पर सामने से आ रही टैंकर में घुस गए जिससे बाइक सवार तीनों की मौके पर मौत हो गई, वही शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए शव को दुद्धी मर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
वही टैंकर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आग्रीम कार्रवाई में जुड़ गई ।