अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव



रामगढ सोनभद्र पन्नूगंज थाना क्षेत्र में एक अज्ञात 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुल्लीडाड के ग्राम प्रधान लाल बहादुर द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति के शव करद मोड पर होने की सूचना पन्नूगंज पुलिस को दिया सूचना पर पन्नूगंज पुलिस मौके पर ग्राम करद पहुंचकर अज्ञात शव के बारे मे जांच पड़ताल की जहां पर एक व्यक्ति उम्र लगभग 55 वर्ष नाम पता अज्ञात का शव सड़क के किनारे मोड पर पड़ा मिला मृतक पुरुष की शिनाख्त करने का हर संभव प्रयास किया गया परन्तु शिनाख्त नहीं हो सकी मृतक के बारे में पूछने पर ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति लगभग तीन-चार दिनों से अर्धविछिप्त अवस्था में गांव में घूम रहा था जिसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी देर रात से वह इसी मोड़ पर लेटा हुआ था दोपहर में उसकी मृत्यु हो गई मृतक के शरीर के का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया किसी प्रकार की कोई चोटें नहीं पाई गई पन्नूगंज पुलिस नें पंचायत नामा कि कारवाई करने के बाद पीएम हाउस रावर्ट्सगंज में रखवा दिया गया है नियमानुसार 72 घंटे बाद पीएम की कार्रवाई कराया जाएगा मृतक की शिनाख्त कराने में पन्नूगंज पुलिस जुटी हुई है

Skip to content