म्योरपुर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्म कालीन शिविर का हुआ शुभारंभ।
म्योरपुर/ सोनभद्र – आशीष गुप्ता/ सोन प्रभात
सोनभद्र । मुख्य विकास अधिकारी एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विकास खण्ड म्योरपुर के परिषदीय स्कूलों में समर कैंप का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी एवम रजनीश कुमार श्रीवास्तव ए आर पी द्वारा प्राथमिक विद्यालय हरदी मोड़ पर किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री हरिश्चंद्र द्वारा समर कैंप की साप्ताहिक रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बच्चो को खेल खोजे और सीखे, कला तथा क्राफ्ट, पपेट/मुखौटा/ एनिमेशन , नृत्य एवम खेल, संगीत और आकृति निर्माण एव मिलान करने की प्रक्रिया के तहत उनके अंदर निहित शक्तियों को बाहर लाने का कार्य किया जाएगा जिससे बच्चो का सर्वांगीण विकास किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विश्वजीत कुमार ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चो को कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होता है। बच्चो के अंदर के निहित स्किल पर फोकस करने का मौका अध्यापक को मिलता है, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की यह स्कूल हमारे विकास खण्ड के अच्छे श्रेणी के स्कूलों में आता है जहा 90 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति रहती है।
ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चो को ग्रीष्म अवकाश के दौरान भी बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने का कार्य करता है।
आज के प्रथम दिवस के दिन अध्यापकों द्वारा आर्ट एवम् क्राफ्ट के दौरान बच्चो को लिफाफा निर्माण तथा मुखौटा बनाने का कार्य किया गया। इस दौरान बच्चो के बीच खण्ड शिक्षा अधिकारी एवम् ए आर पी द्वारा बच्चो से चर्चा करते हुए सीखने का भी कार्य किया गया।
समर कैंप के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के एस एम सी अध्यक्ष श्री संदीप कुमार के साथ अभिभावक श्री विनोद, विद्याप्रसाद, शिव प्रसाद, राजकेश्वर, आशीष, रूपशाह, श्रीमती सोना मती, द्वारा भी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए बच्चो के बीच आज के कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया गया।
अंत में स्कूल के सभी स्टॉफ द्वारा सभी 40 बच्चो तथा अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया।
इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय गड़िया प्रथम पर समर कैंप का कार्यक्रम शुभारंभ ए आर पी रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अजय कुमार गुप्ता एवम जगत नारायण द्वारा आज के साप्ताहिक कार्यकारा के प्रथम दिवस बच्चो को विभिन्न प्रकार के जानवरो के मुखौटो के निर्माण के साथ साथ बच्चो से विभिन्न राज्यों के आकृतियों के मिलन कर भारत देश का मैप बनवाया, इसके उपरांत खेल खेल से मैथ के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किया गया।