डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा खास बाजार से लगभग पांच सौ मीटर पहले तेलगुड़वा से कोन के तरफ जाते हुए अज्ञात कारण वंश अनियंत्रित होकर प्राइवेट सवारी बस पुलिया के निचे बबूल के पेड़ से टकराते हुए टंग गई जिसमें लगभग पांच सवारी घायल हुए और एक बस सवारी की हालत गंभीर बताई जा रही है
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम लगभग चार बजे तेलगुड़वा से कोन के तरफ जा रही थी उसी दौरान अज्ञात कारणों वंश अनियंत्रित होकर प्राइवेट सवारी बस पुलिया पार करते हुए खाई में स्थित बबूल के पेड़ में जाकर टंग गई जिसमें लगभग गंभीर रूप से घायल उसीयर पुत्र रामसूरत खरवार निवासी जिला गढवा व सुधन पुत्र स्व रामसेवक निवासी जिला गढवा घायल के साथ तीन अन्य बस सवारियों को इस सड़क दुघर्टना में घायल बताया जा रहा है
वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर चोपन थाना के पुलिस व ऐम्बुलेंस को सूचना दी और सूचना पाकर मौके पर तत्काल पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया गया जहां दूसरे तरफ चोपन थाना की पुलिस अग्रीम कारवाई में जुटी रही
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलगुडवा से कोन के रास्ते पर संचालित बसों के संचालकों व चालकों द्वारा सवारियों की जान जोखिम में डालकर अनफिट बसो का संचालन किया जाता है जिसके कारण इस्टेरिंग फेल व ब्रेक फेल जैसी की घटना होने की सम्भावना बनी रहती है

Skip to content