सोनभद्र/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव



सोनभद्र: सदर कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी के पास रेलवे लाइन पर रविवार की रात ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सुबह जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक शव की पहचान कराने में जुटी रही। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्ची अगला लेख हाउस में 72 घंटे के लिए पहचान के लिए रखवा दिया है। हिन्दुआरी चौकी इंचार्ज बृजेश पांडेय ने बताया कि सुबह करीब सात बजे कुछ ग्रामीणों की तरफ से पता चला कि हिन्दुआरी के पास ओवरब्रीज के नीचे रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष के करीब है। उसका सिर धड़ से अलग हो गया था। मृतक कुर्ता-पैजामा पहना हुआ था। रात में किसी ट्रेन से कटकर मौत हुई है। शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है

Skip to content