ग्रीष्मकालीन शिविर का प्राथमिक विद्यालय कर्री में सराहनीय शुरूआत।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात दुद्धी, सोनभद्र में ग्रीष्मकालीन शिविर का 20 मई 2024 दिन सोमवार को शुभारंभ किया गया। जिसमें खेल,खोज और सीख, कला क्राफ्ट,मुखोटा ऐनिमेसन ,नृत्य / संगीत एवं आकृति निर्माण और मिलान। जैसे विषयों को शामिल किया गया है। विद्यालय के ग्रीष्मकालीन शिविर के नोडल डॉ रमेश कुमार ने बताया कि यह संसाधन विहीन छात्र/ छात्राओं के प्रतिभाओं को उजागर करना ,निपुण लक्ष्य की संप्राप्ति एवं शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन माँ सरस्वती की प्रतिमा पर नन्ही बच्ची द्वारा माल्यार्पण के साथ किया गया।
शिविर का पहला दिन खेल, खोज एवं सीख द्वारा बच्चों की रचनात्मकता के साथ साथ अपनी रुचि के अनुसार किसी भी रूप में शारीरीक विकास का पता लगाना और व्यक्त करने के लिए एक समान मंच प्रदान करना था। बच्चों को ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव द्वारा स्नैक्स वितरीत किया गया। विद्यालय एस एम सी अध्यक्ष बेचू सिंह द्वारा छात्रों ,अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस शानदार ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए आभार व्यक्त किया। शिविर के पहले दिन भारी संख्या में अभिभावकों, ग्रामीणजनों एवं छात्र- छात्राओं की उपस्थिति देखने को मिली । अध्यापक श्री नित्यानंद , रसोईया, राम प्रसाद,प्रेम चंद,सुखलाल, जवाहिर, श्याम बहादुर, राम चन्द्र,लालमन इत्यादि रहें।