दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ़ सोन प्रभात
सोनभद्र म्योरपुर स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम के त्रिस्तरीय ग्राम स्वराज्य ढांचा और संगठन के माध्यम से गावो को सशक्त बनाने के प्रयास,शिक्षा,स्वास्थ्य ,पर्यावरण, सरंक्षण, आदिवासी संस्कृति आदि के अध्ययन के लिए मुसहर मंच महाराज गंज जिले की डेढ़ दर्जन सदस्यों की टीम ने रविवार और सोमवार को आश्रम तथा आसपास के गावो में जाकर ग्राम स्वराज्य मूल तत्वों को समझने की कोशिश की और ग्रामीणों से बात चीत कर जानकारी ली।
विमल सिंह ने ग्राम स्तरीय, क्षेत्रीय और केंद्रीय स्तर पर गठित ग्राम स्वराज्य की जानकारी दी साथ ही फिल्म दिखा कर भूमि हकदारी आंदोलन और कैमूर सर्वे एजेंसी के गठन,शराब बंधी आंदोलन की जानकारी दी।सोमवार को मनवासा में आयोजित बैठक में किसानों के साथ बैठक परंपरागत खेती, जैविक खेती के जरिए आर्थिक स्थिति में सुधार,रोजगार,की चर्चा की।साथ ही आदिवासी संस्कृति ,दहेज रहित शादी विवाह, सामूहिक प्रयास से बदलाव आदि की जानकारी ली।हीरा सिंह,अशोक सिंह ने आदिवासियो के जीवन शैली आपसी प्रेम , आदि की जानकारी दी।
मुसहर मंच के टीम लीडर भूषण ने मुसहर जाती के जीवन शैली और संस्कृति रोजगार, शिक्षा आदि की जानकारी दी। बैठक में जगत भाई ने विलुप्त होती औषधीय जड़ी बूटियों की जानकारी पर चिंता जताई और कहा की जो लोग इसके जानकार है उन्हे नई पीढ़ी को इसकी जानकारी दे जिससे यह सतत चलता रहे।ग्राम प्रधान मंजू देवी ने पंचायत के जरिए पेय जल ,मनरेगा ,और अन्य योजनाओं से संचालित कामों की जानकारी दी। मौके पर आकाश मुड़े,केवला दुबे,हृदय नारायण,, बुद्धराम, लीलावती, रामाश्रय, मिठाई लाल, बलदेव प्रसाद, अभिजीत, कन्हैया, शीतला प्रसाद, जवाहिर, संगीता आदि उपस्थित रहे।