• SWEEP 2024 के तहत सोनभद्र मेरी शान में नगर भ्रमण।
  • 1 जून को खुलकर भारी संख्या में मतदान करने की नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन व सभासदगणों ने की अपील।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत ढोल नगाड़ा के साथ SWEEP 2024 के तहत नगर पंचायत कार्यालय दुद्धी से मतदाता जागरूकता अभियान नगर पंचायत कार्यालय दुद्धी से चेयरमैन कमलेश मोहन के नेतृृत्व में मुख्य मार्ग होते हुए मां काली मंदिर , अमवार रोड होकर प्राचीन शिवाजी तालाब होते हुए नगर भ्रमण किया l नगर पंचायत अध्यक्ष ने हाथ जोड़कर शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने का नगर वासियों से आह्वाहन किया।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन , स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, समाजसेवी पंकज कुमार अग्रहरी , संवाददाता देवेश मोहन,नगर पंचायत दुद्धी के सभासदगण निरंजन कुमार गुप्ता , धीरज कुमार जायसवाल , आमेश अग्रहरी , शाहनवाज खान,शाहिद अहमद,सभासद प्रतिनिधि मोहित अग्रहरि,अंका भारती नगर पंचायत कार्यालय लेखा लिपिक आलोक जायसवाल, शमीर अग्रहरी,रामदुलारे, जितेन्द्र कुमार सफाई नायक, उमेश  अग्रहरी, कम्प्यूटर आपरेटर चित्रभान तिवारी, प्रज्ञा अग्रहरी आदि सफाई कर्मचारी ,समाजसेवी मौजूद रहे।

Skip to content