बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल मौके से बोलेरो फरार
अनिल कुमार अग्रहरि
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए फरार हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम लगभग 08:45 बजे घायल अशोक कुमार निषाद उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र नंदलाल निवासी मलहिया टोला बाड़ी गांव डाला जो की ओबरा से राजगीर का काम करके वापस अपने घर आ रहा था उसी दौरान डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के वैष्णो मंदिर के पास बोलेरो ने टक्कर मारते हुए मौके से हो गया फरार
वहीं घटना के उपरांत स्थानीय लोगों ने घायल को बाइक द्वारा चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया उक्त घटना सूचना की डाला पुलिस को दे दिया गया है जहां घटना के उपरांत स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस बोलोरो ने बाइक सवार को धक्का मारा था उसका यूपी 64 एयू 2212 नम्बर प्लेट टूटकर घटना स्थल पर गिरा हुआ था उक्त नंबर प्लेट की जांच के बाद पता चलेगा कि नम्बर प्लेट किसका है।