मुख्य समाचार
सोनभद्र:- चुनाव ड्यूटी मे अनपरा से राबर्टसगंज जाते हुये शिक्षक हुए घायल।
सोनभद्र/ सोन प्रभात –
सोनभद्र। चुनाव ड्यूटी मे मनोज सिंह प्रा.वि.लोझरा के अध्यापक अनपरा से राबर्टसगंज जाते हुये चार पहिया गाड़ी के आगे का टायर फट जाने के कारण भयंकर एक्सीडेंट हो गया है। गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।
परंतु ईश्वर की कृपा रही कि ज्यादा चोट नहीं आई है। कई जगहों पर कट गया तथा हाथ की उंगलियों में फैक्चर भी हो गया है। वह अभी हिंडाल्को हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार ले रहे हैं।
यह सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता सर उनका हाल-चाल और हर सम्भव मदद देने के लिए तत्काल हिंड़ाल्को हास्पिटल रेणुकूट पहुंचे गये।
ज्यादा घायल ना होने पर सभी शिक्षकों ने भगवान को बहुत- बहुत धन्यवाद दिया और जल्द ही स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दिया है।