डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव
सलखन,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के सोननदी करगरा में रविवार की सायं नदी पार करते समय दिनेश पुत्र स्व: परमानंद उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी खरहरा,थाना जुगैल की सोननदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी हो। जानकारी के अनुसार दिनेश रविवार की सायंकाल अपनी बुआ के घर सोननदी पार कर करगरा आ रहा था उसी समय गहरे पानी डूब कर सोननदी मे समा गया, स्थानीय लोगो ने देर रात तक काफी मकश्द कर खोजबीन किया गया कितु कुछ अता-पता नही चल सका सोमवार की सुबह दिनेश का शव सोन नदी में उतराया हुआ मिला जिससे परिजनों में को कोहराम मच गया स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।