दुद्धी में योगी बोले 70 वर्षों तक देश को लूटने वाले आतंकवाद नक्सलवाद से देश को तबाह करने वालों को जनता वोट से दे जवाब।
- आदिवासी क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा का 2025 में गौरव दिवस मनाया जाने का ऐलान।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चन्द्वंशी/ सोन प्रभात-
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत रामलीला खेल मैदान की पावन धरा पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गर्म जोशी के बीच अभिनंदन आदिवासियों का प्रतीक चिन्ह तीर धनुष , मानर , टोपी भेटकर स्वागत विधानसभा क्षेत्र 403 दुद्धी उपचुनाव के प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड ने आतित्थ्य सत्कार किया।
चहेते मुख्यमंत्री के आते ही पूरा रामलीला खेल मैदान हाड़ तोड़ गर्मी में भी भर गया, चुनावी पारा काफी ऊंचा देखा गया। जनता के उल्लास जोश जुनून की पराकाष्ठा के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड के चुनाव चिन्ह ” कमल का फूल व संसदीय क्षेत्र 80 अंतर्गत लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रिकी कोल चुनाव चिन्ह कप – प्लेट को भारी मतों से जीत कर केंद्र की प्रधानमंत्री मोदी की सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार को मजबूती प्रदान करने संबंधी जनता से आशीर्वाद दोनों प्रत्याशियों के लिए मांगा।
गिनाए अपने सरकार के काम
मुख्यमंत्री ने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने 500 वर्षों तक प्रभु राम लला का मंदिर निर्माण में रोड़ा अटकाया , आप सभी की बदौलत भव्य अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ। जो व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूलते , जो बहन बेटियों के इज्जत आबरू से खेलते थे , जो लोग 70 वर्षों तक पानी के लिए तरसाए रखा उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसना होगा।
देश-प्रदेश में भय भ्रष्टाचार आतंकवाद ,नक्सलवाद का अन्त हुआ है आतंकवाद से आए दिन निर्दोष जनता एवं सैनिक शहीद हुआ करते थे अब गलती से भी भारत में पटाखे फूट जाए तो पाकिस्तान पहले कहता है हमारा कोई हाथ नहीं है। भारत विकास की ओर मजबूती से बढ़ रहा है अब बदला हुआ भारत है हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं है और छेड़ने वाले को छोड़ना भी नहीं है । सपा – कांग्रेस के शासन में किसान आत्महत्या करते थे युवा बेरोजगार पलायन करता था , नक्सली आतंकवादी माफिया व्यापारियों के नोटों संसाधनों जमीनों पर खुलेआम कब्जा करते थे।
अब 80 करोड़ देशवासियों को प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त में प्रधानमंत्री अन्न योजना द्वारा लाभ मिल रहा, 12 करोड़ किसानो को किसान सम्मान निधि , 12 करोड़ शौचालय का निर्माण , 7 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ₹5 लाख रुपए का उपचार मिल रहा , हमने जनपद सोनभद्र को चेरो बैगा ,अगरिया आदि जनजातियों को एक-एक घर पक्का मुहैया कराया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 का वर्ष आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की गौरव गाथा के रूप में मनाने का ऐलान किया है । भारतीय जनता पार्टी का अयोध्या काशी के उपरान्त मथुरा की मन्दिर निर्माण की झांकी का दर्शन भी उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने करा डाला।
एक एक व्यक्तियों को 40 मतदान कराने का अपील
सभा स्थल में मौजूद एक-एक व्यक्तियों से 40 लोगो को मतदान प्रत्याशी के समर्थन में कराने का संकल्प हाथ उठाकर जनसभा में दिलाया। भगवा रंग से सजे पंडाल एवं भाजपा के झंडों के बीच रामलीला मैदान गर्मी के तपिश के बावजूद लोगो का हुजूम बार-बार मुख्यमंत्री को देखने को आतुर थे। जय श्री राम, भारत माता की जय वंदे मातरम से गूंजता रहा रामलीला खेल मैदान। पूर्व में सभा को संबोधन उत्तर प्रदेश समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड , राज्यसभा सांसद राम सकल , झारखंड से पधारे विधायक भानु प्रताप शाही , चकिया विधायक कैलाश खरवार , पूर्व विधायक दुद्धी रूबी प्रसाद , सदर विधायक भूपेश चौबे , नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन , विधानसभा क्षेत्र दुद्धी उपचुनाव प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड , सांसद प्रत्याशी रिंकी कोल आदि द्वारा संबोधित किया गया जबकि मंच पर सोनभद्र प्रभारी अनिल सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, पूर्व विधायक अजीत चौबे , विधानसभा प्रभारी, संयोजक सोना बच्चा अग्रहरि, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मिश्रा , आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन भाजपा जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार द्वारा किया गया। सुरक्षा व्यवस्था में उच्च अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी हेलीपैड से लेकर रामलीला खेल मैदान एवं नगर के प्रमुख मार्गों पर मुस्तेदी से डटी रही। इस आशय की जानकारी लोकसभा सोनभद्र भाजपा मीडिया सह संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने दी है।