gtag('config', 'UA-178504858-1'); लोक सभा चुनाव : तापमान 44° डिग्री पार, सियासी पारा 50° पार। आज सोनभद्र में भाजपा से अमित शाह तो सपा से अखिलेश यादव करेंगे जनसभा को संबोधित। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

लोक सभा चुनाव : तापमान 44° डिग्री पार, सियासी पारा 50° पार। आज सोनभद्र में भाजपा से अमित शाह तो सपा से अखिलेश यादव करेंगे जनसभा को संबोधित।

सोनभद्र/ सोन प्रभात –

आज 7 वें चरण के आखिरी दौर में उर्जान्चल के नाम से अपनी पहचान रखने वाला जनपद सोनभद्र का राजनीतिक पारा हिट वेब से अधिक गर्म है । एक तरफ इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी छोटेलाल खरवार एव दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में विजय सिंह गोड़ को जनता से जिताने की अपील करने के लिये प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रॉबर्टसगंज एव दुद्धी में आ रहे हैं।



तो वही एनडीए अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल (वर्तमान विधायक छानबे ) को जिताने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी हैं। रिंकी कोल लोकसभा प्रत्याशी एव श्रवण गोड़ दुद्धी विधानसभा उप चुनाव प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह के बाद केंद्रीय गृहमंत्री एव बीजेपी के चाणक्य अमित शाह चोपन में आकर राजनीति पारा को और गर्म कर दिए हैं।



एक तरफ सूर्य का तापमान घरों में रहने को मजबूर कर रहा है तो दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लोगो को घरों से बाहर निकलने के लिए निवेदन कर रही हैं।

फिलहाल हिट वेब 44° डिग्री के आगे राजनीति पारा 50 ° डिग्री पर है। अब यह देखना दिलचस्प है कि किसके अपील को जनता मौका देती हैं। लेकिन लड़ाई तो कांटे की दिखाई दे रही है। ऊंट किस करवट बैठेगा अब 4 जून को ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content