उत्तर प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा दुद्धी क्षेत्र में कई जन चौपाल कर भाजपा एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगा वोट।
- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे।
- हजारों प्रजापति , चन्द्रवंशीयो, मधेशिया वैश्य समाज सहित पिछड़ा वर्ग के कई जन चौपाल को किया संबोधित।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात –
दुद्धी सोनभद्र विधानसभा अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के सम्मान में पिछड़ों के नेता कारागार एवं होमगार्ड मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार धर्मवीर प्रजापति बुधवार को वार्ड 10 रामनगर दुद्धी में भारतीय जनता पार्टी मीडिया सहसंयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा आयोजित चन्द्रवंशी , स्वर्णकार , मद्धेशिया , अग्रहरि आदि समाज के जन चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा कहा गया इतिहास में पहली बार केंद्र और प्रदेश मे 18 से 20 घंटे केंद्र और प्रदेश के मुखिया प्रदेश एवं राष्ट्रीय हित में कार्य कर रहे हैं।
फर्क साफ है 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड द्वारा किया जा रहा चुनाव बाद 70 वर्ष के ऊपर सभी का पांच लाख रुपए तक का मुक्त उपचार होगा l विकसित भारत एवं अखंड भारत का सपना लिए सरकार जन कल्याणकारी कार्य कर रही है l कमल के फूल छाप विधानसभा उपचुना दुद्धी प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड जबकि एनडीए अपना दल एस सांसद पद हेतु प्रत्याशी श्रीमती रिकी को चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर बटन दबाकर विजय बनाने और योगी मोदी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।
जन चौपाल में ही अचानक जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे जन चौपाल को संबोधन में उन्होंने कहा कि महिलाएं अब गहना जेवर पहनकर देर रात्रि में भी निकल सकते है l दोनों मंत्रियों ने प्रत्याशियों के लिए भारी मतदान पक्ष में करने का जनता से अहवाह्न किया l नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन ,सभासद आमेंश अग्रहरि , जेबीएस अध्यक्ष बबलू चन्द्रवंशी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष राफे खान द्वारा माल्याअर्पण कर स्वागत किया गया संचालन कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम से पूर्व प्रजापति व मद्धेशिया एवम सर्व पिछड़ा समाज द्वारा होटल ग्रीन स्टार में कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर लवकुश प्रजापति व उमेश गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया जिसमें भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरी , नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन , भाजपा पिछड़ा मोर्चा काशीक्षेत्र अध्यक्ष बीएन गुप्ता , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमल कानू , पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा , प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल , विजय चंद्रवंशी , नागेन्द्र चन्द्रवंशी, धीरज जायसवाल , डॉ उमाशंकर प्रजापति , आनंद कुमार एडवोकेट , आदि सैकड़ो पिछड़े वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए सभी वर्ग के लोगों से भारी मतों से एनडीए सांसद प्रत्याशी अपना दल एस रिकी कोल एवं दुद्धी विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने एवं करने की अपील प्रदेश एवं राष्ट्रीय हित में किया l प्रजापति समाज सहित पिछड़ा वर्ग समाज का संचालन जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया जबकि मद्धेशिया एवं अन्य पिछड़ा वर्ग समाज का संचालन निवर्तमान जिला महामंत्री भाजपा विपिन बिहारी ने किया l