मुख्य समाचार
टैंकर उतरते समय अनियंत्रित होकर पलटा।
सोन प्रभात/ अनिल अग्रहरि
■ राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ की घटना।
■ हादसे मे चालक एंव खलासी जख्मी।
-■ टैकर पलटने से लगा मारकुंडी घाटी मे भीषण जाम।
■ ज्वलनशील पदार्थ रोड पर फिसलने से कई बाइक सवार हो गए जख्मी।
■ मौके पर गुरमा चौकी इंचार्ज सुरेश चन्द्र द्विवेदी एंव लोढ़ी चौकी इंचार्ज विमलेश कुमार सिंह मय फोर्स सहित मौजूद।