चोपन / सोनभद्र -अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

  • मंत्री भी देखे ग्रामीणों को सुविधाएं कैसी मिली है। आज भी पानी, बिजली सड़क से बंचित।
  • AC में बैठने वाले क्या जाने गरीबों का दर्द?
  • ग्रामीणों ने बताया 10 वर्ष से जितने के बाद अभी तक नही आये मंत्री जी।

सोनभद्र – विकास खंड चोपन से सटे ग्राम सभा बेलहथि जो विकास खंड म्योरपुर के अंतर्गत आता है जिसका विकास सरकार की गुत्थियों में उलझ कर रह गयी। वही ग्रामीण पानी, बिजली, सड़क की राह देख रहे है।
ग्राम पंचायत बेलहथि का ऐसा टोला कोडरी जहां ग्रामीण पानी के लिए परेशान है , सरकार की हर घर नल योजना भी सुविधाओ को देने में बंचित रही। देखा जाए तो इन ग्रामीणों के लिए सरकार की योजना नाम गिनाने के काम आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग पानी, बिजली और सड़क से बंचित है। कोई नेता चुनाव के समय आते है और उसके बाद कोई दर्शन नही देते।


सरकार की हर घर नल योजना का सरकार प्रचार कर रही है और हम सभी पानी को तरस रहे । क्या यह विकास मात्र सड़क के किनारे वालों के लिए पास है। क्या हम गरीब इंसान नही है। हम सभी के गांव के विकास के नाम पर बिचौलिए मालामाल हो गए। और हम गांव वाले सुविधाओ के इंतजार में राह देख रहे है।
रामकिशुन ने बताया कि गांव में सरकार द्वारा एक व्यक्ति पर 5 किलो अनाज सरकार ग्रामीणों को दे रही है। और वही कोटेदार बेलहथि में 2 किलो से 3 किलों तक काट कर कम देता है। गरीब व मजबूर होने के नाते हम कुछ बोल नही पाते। शिकायत करने पर बताते हैं कि सरकार हमारी है और हम सरकार के शुभचिंतक हैं जहां भी शिकायत करना है जा करके कर लो हमारा कुछ होने वाला नहीं है।


बेलहथि ग्राम पंचायत द्वारा पानी के नाम पर पानी की तरह पैसा खर्च किये जा रहे है। पंरतु ग्रामीण पानी के लिए परेशान। देखा जाय तो जितना गांव में हैंड पम्प नही है उससे ज्यादा हर समय हैंडपम्प सामग्री का भुगतान हो जाया करता है। यह बहुत की आसान तरीका है, गांव में पानी की मूलभूत सुविधाओं को दिखा कर गोलमाल करने का।

Skip to content