भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले मनाया गया पत्रकारिता दिवस।
- प्रख्यात पत्रकार एवं लेखक विजय विनीत ने नए दौर की पत्रकारिता पर दिया व्याख्यान।
डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
रेनुकूट सोनभद्र- जनपद सोनभद्र में भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा बड़े धूमधाम से पत्रकारिता दिवस समारोह मनाया गया।रेनूकुट के इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग पुरे जनपद के पत्रकारो की मौजूदगी में वर्तमान समय में नए दौर की पत्रकारिता पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ तथा पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय विनीत ने वर्तमान समय में पत्रकारिकता और समाचार संकलन को लेकर बहुत सी बारिकियों और अपने नीजी अनुभव को साझा करते हुए पत्रकारिता के व्यवसाई करण पर भी अपने विचार रखें।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार नईम गाजीपुरी ने भी अपने दोहो से वर्तमान परिस्थिति और पत्रकारिता के दौर पर अपने विचारों को व्यक्त किया।प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर एक दुसरे के सहयोग के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ पत्रकार विवेक पांडेय और अशोक कनौजिया ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी पत्रकारों को एकजुट हो जाना चाहिए यदि कोई पत्रकार परेशान हैं तो उसकी भी मदद करना हमारा कर्तव्य है तथा पत्रकारों को समाचार संकलन व परिश्रम से पीछे नहीं हटना चाहिए।
मौके पर मौजूद पत्रकार साथियों ने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों को लेकर सवाल पुछे तथा नए दौर की पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किए।वहीं वरिष्ठ पत्रकार किशन पांडेय ने कहा कि 30 भी को पत्रकारिता दिवस आज पुरा देश मना रहा है। ऐसे में हम सभी को आने वाली पीढ़ी को बहुत कुछ सिखाना है। यदि किसी पत्रकार की कोई परेशानी है तो सभी को बढ़चढकर उसकी सहायता करनी चाहिए और जब कभी भी आवश्यकता पड़ी तो सभी पत्रकार साथी कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे।इस मौके पर राजवंश चौबे, नीरज पाठक, किशन पाण्डेय, शशि चौबे, संतोष नागर, जगदीश तिवारी, अशोक कनौजिया मिथलेश भारद्वाज,अनिल अग्रहरी, जगदीश, शोएब, ईश्वर आदि लोग मौजूद रहे।