लिलासी/ सोनभद्र – आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी/ सोन प्रभात

म्योरपुर थाना अंतर्गत लिलासी कला गांव में अज्ञात कारणों से एक युवक ने फांसी लगा ली, जब तक बचाया जाता तब तक मौत हो चुकी थी। बताया गया कि युवक ने मतदान करने के बाद शराब पी, घर गया और फांसी लगा ली, कारण स्पष्ट नही।

क्या है पूरा मामला?

संतोष पुत्र राजेंद्र गोंड उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी लिलासी आज मतदान करके अच्छे भले स्थिति में गांव में मिला। मृतक की पत्नी ने बताया कि शाम को 6 बजे के बाद नशे की हालत में घर पहुंचा और खुद को कमरे में बंद करके फांसी लगाने लगा, इस दौरान उसकी पत्नी बाहर बर्तन धो रही थी उसे संदेह हुआ तो उसने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नही खुला तब उसने कच्चे दीवाल में ऊपर छोटे से जगह से कूदकर रूम के भीतर गई तब तक देर हो चुकी थी। मृतक की पत्नी ने परिजनों को बुलाया , इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया। बताते चले कि संतोष के दो छोटे बच्चे हैं, एक लड़का और एक लड़की। ग्राम प्रधान राम नरेश जायसवाल द्वारा थाने पर सूचना दे दी गई थी।

Skip to content